इलिया - देखिए कैसे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं धनुश कुमार, गलियों में साइकिल चलाते नजर आई सारा अली खान 

देखिए कैसे फिल्म की शूटिंग कर रहे�हैं धनुश कुमार, गलियों में साइकिल चलाते नजर आई सारा अली खान�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/इलिया-फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार को ही खरौझा पहुंच चुकी हैं काले रंग के जंप सूट में सारा का एयरपोर्ट लुक काफी ग्लैमरस लग रहा था। अपने अभिनय के बल पर कम वक्त में दर्शकों के बीच जगह बना चुकीं सारा अपनी फिल्म ?अतरंगी रे? की शूटिंग के लिए यहा आई हैं। वे खरौझा गांव के निवासी अमोघ सिंह के पुराने �हवेली मे फिल्म की शूटिंग कर रही हैं�

आपको बता दें कि �डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार व साउथ के सुपर स्टार धनुष कुमार �भी हैं।

फिल्म टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि चंदौली जिले के खरौझा गांव व सैदुपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज में एक सप्ताह तक इस गांव सहित कई स्थानों पर शूटिंग होगी। इसके लिए स्पॉट का चयन किया जा चुका है। वहीं सात मार्च से गांव के हवेली मे सारा पर कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे। सारा बनारस के एक होटल में अपनी टीम के साथ रुकी हैं। यह पहला मौका है जब फैंस फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष, अक्षय कुमार और सारा को एक साथ पर्दे पर दिख रहे हैं । कहा जा रहा है अतरंगी रे में सारा का डबल रोल है।

इसमें सारा अली खान का किरदार बिहार का हो रहा है �जो धनुष से रोमांस करती नजर आ रही हैं । फिल्म में धनुष दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। अक्षय कुमार का रोल महत्वपूर्ण है। फिल्म में अक्षय और धनुष दोनों सारा अली खान से रोमांस कर रहे हैं �लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि यह लव ट्रायएंगल नहीं होगा।

फिल्म में दो कहानी अलग-अलग समय पर समानांतर रूप से दिखाई जा रही हैं । यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे 2021 को रिलीज होगी। इसका संगीत एआर रहमान ने दिया। शूटिंग देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ लगी रही है और शूटिंग को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन तैनात है