पीलीभीत में कांग्रेसियों ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में कांग्रेसियों ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया।

राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आज पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनय गुप्ता (गोल्डी) के कार्यालय जाटों वाली चौराहे पर 79 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।आज का ध्वजारोहण वरिष्ठ पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कासिम खां के द्वारा किया गया।सभी कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने अपने देश के ध्वज को सलाम करा, साथ ही देश प्रेम की भावना को जागृत रखने का सभी ने प्रण लिया।आज के इस अवसर पर आम जनता के बीच में मिष्ठान,जलेबी,बच्चों को टाफी,बिस्किट,समोसे, कोल्ड ड्रिंक आदि का वितरण किया गया।समस्त कांग्रेस जनों ने आम जनता के साथ बहुत ही हर्षोल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व मनाया।पूर्व शहरअध्यक्ष ने समस्त कांग्रेस जनों को देश के प्रति कांग्रेस के प्रति उनके कर्तव्य,देश हित और वर्तमान में मतदाता के जागरूकता के विषय में अपने मताधिकार को समझने के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी कासिम खान सैयद , सैयद अफजाल, पंडित आशुतोष, एडवोकेट नीरज विक्रम,राजीव गंगवार, मनोज मिश्रा,हनीफ अंसारी, रईस अंसारी ,कृष्णा पटेल , मास्टर राकेश गंगवार,अशोक भारती,रफीक अंसारी,शादाब शेख,रिजवान,राजीव अग्रवाल,अरशद ( बॉबी) रोहित,गुड्डू भैया,लईक भाई, नफीसा शेख,कृष्णा कश्यप, फैज अंसारी,राजेश पटेल,डोरी लाल,नवल किशोर,तुषार सोनकर आदि अनेक कांग्रेसी सदस्यों ने आज के इस राष्ट्रीय पर्व के उत्सव पर अपनी सहभागिता और सहयोग दिया।