वार्ड नं. 02 में जस्ट फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

रायगढ़आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड नं. 02 में जस्ट फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरदेव सिंह राजपूत जी ने झंडा फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं से राष्ट्र सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

जस्ट फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। ग्रुप के संयोजक गौरव साव ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से जोड़ना और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना है।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविताएँ और भाषण विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में सभी उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया और ?वंदे मातरम्? के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए जस्ट फ्रेंड्स ग्रुप को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।इस कार्यक्रम में जस्ट फ्रैंड्स ग्रुप में सभी सदस्य शामिल थे।