एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर में सीट वृद्धि की मांग, NSUI ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़, 14 अगस्त 2025: रायगढ़ के शासकीय के.एम.टी. कन्या महाविद्यालय में एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर की सीटों में वृद्धि की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस मांग का नेतृत्व एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता गौरव साव ने किया।

गौरव साव ने बताया कि रायगढ़ में एम.कॉम पाठ्यक्रम की सीमित सीटें हैं, जबकि हर वर्ष छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। रायगढ़ शहर में वर्तमान में केवल दो शासकीय महाविद्यालयों में यह कोर्स संचालित हो रहा है, जिससे सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रवेश में कठिनाई हो रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि नियम के अनुसार हर वर्ष 10% सीट वृद्धि की जा सकती है, लेकिन पिछले दो वर्षों से यह प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। इससे योग्य छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

NSUI ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए कम से कम 10 सीटों की वृद्धि की मांग करते हुए प्राचार्य से अपील की है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास महापात्र, निखिल पांडा, बंटी चौहान, देवेश साहू, जुनैद अली, मोहम्मद इमरोज़, आदि सदस्य उपस्थित थे।