गौरव साव बोले ? छात्रों को न बनाए प्रशासनिक प्रक्रियाओं का शिकार

रायगढ़। जिले के पी.एम. श्री शासकीय नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की अंकसूचियां नाम परिवर्तन की प्रक्रिया में फंस गई हैं। इस मुद्दे को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के जिला सचिव गौरव साव ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर के सचिव को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

गौरव साव ने बताया गया है कि यह स्कूल पहले स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना के तहत शासकीय नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल नाम से संचालित था। वर्तमान में स्कूल का नाम बदलकर पी.एम. श्री शासकीय नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल के नाम से संचालित है।

मंडल द्वारा 2024-25 सत्र की अंकसूचियां को

स्वामी आत्मानंद नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल जो कि पुराने नाम से जारी कर दी गईं, जिन्हें विद्यालय द्वारा शिक्षा मंडल को वापस कर दिया। अब तक नए नाम से अंकसूचियां जारी नहीं की गई हैं। जिसमें 12 वीं में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरव साव ने कहा कि यह विलंब छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। उन्होंने मंडल सचिव से अपील किया है कि जल्द से जल्द पी.एम. श्री शासकीय नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ के नाम से अंकसूचियां जारी की जाएं, ताकि छात्र उच्च शिक्षा और अन्य प्रक्रियाओं के लिए समय पर आवेदन कर सकें।छात्र संगठन का कहना है कि प्रशासनिक औपचारिकताओं के कारण छात्रों को परेशान करना उचित नहीं है और मंडल को इसे प्राथमिकता से निपटाना चाहिए।