संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स मे राखी बनाओं- थाल सजाओ एवं मेहदी रचाओं प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स मे राखी बनाओं- थाल सजाओ एवं मेहदी रचाओं प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विद्यालय के निदेशक डॉ.जे.पी.यादव ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का बंधन है जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर रखी बांधती है और मस्तक पर तिलक लगाकर अपने भाई की दीर्घ आयु की कामना करती है और भाई अपनी बहन को आजीवन रक्षा करने का वचन देता है ।

प्रतियोगिता मे प्राइमरी वर्ग से हिमानी ग्रुप क्लास 4th B ने प्रथम, मनु ग्रुप क्लास 4th A ने द्वितीय तथा शिल्पी ग्रुप क्लास 5th A ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

जूनियर वर्ग से इंदु ग्रुप क्लास 6th B ने प्रथम, दिव्या ग्रुप क्लास 8th A ने द्वितीय तथा लब्धी जैन ग्रुप क्लास 7th B ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सीनियर वर्ग से जुनेरा ग्रुप क्लास 9th A ने प्रथम, प्राची ग्रुप क्लास 11th A ने द्वितीय तथा तनिष्का ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता तीन वर्गों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।

प्राइमरी वर्ग में तनिष्का क्लास 5th - A ने प्रथम, साक्षी क्लास 4th- D ने द्वितीय,रंजना क्लास 4th- B ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

जूनियर वर्ग में सोनाक्षी क्लास 8th - A ने प्रथम, तान्या क्लास 7th -B ने द्वितीय तथा इंशा क्लास 6th A ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सीनियर वर्ग में प्रिया क्लास 12th - B ने प्रथम, अरची तिवारी क्लास 11th - A ने द्वितीय तथा रोशनी क्लास 12-A ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सेंट वी पी एस स्कूल से सीनियर ग्रुप से प्रथम स्थान स्वर्णा 6A, द्वितीय स्थान कृष्णा 7A,तृतीय दर्शिका 7A प्रायमरी ग्रुप से प्रथम स्थान कशिश 5 B, तृतीय स्थान तनिष्का 5A, तृतीय स्थान पर 4 B ने प्राप्त किया l

प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के निदेशक डॉ.जे.पी.यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्रों को बहुत बहुत बधाई दी तथा पुरुस्कार की घोषणा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव,सोहित कुमार , प्राइमरी विंग इंचार्ज सुधीर कश्यप, किड्स इंचार्ज सोनी, अखिलेश कुमार,रीता यादव ,ऐक्टिविटी इंचार्ज नजमा सैयद,सिमरन जैन,वीकेश, संकेत, सुधीर, धर्मेंद्र, अंजुम आश्मा नाज़ निशा, रुचि, निशा, आदि उपस्थित रहे ।