मंडल रेल प्रबंधक अजमेर ने किया अमृत स्टेशनों का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक अजमेर ने किया अमृत स्टेशनों का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजू भूतड़ा ने मंडल के अजमेर -पालनपुर खंड पर अमृत स्टेशन योजना में चयनित स्टेशनों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने इस खंड पर स्थित स्टेशनों सोजत रोड, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन तथा सोमेसर स्टेशनों का निरीक्षण किया और अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी विकास कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए| मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी कार्यों जैसे लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज, सेकंड एंट्री, स्टेशन बिल्डिंग सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों का गहन निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ पश्चिम रेखराज मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करणी राम, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजेन्द्र कुमार, मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर विपिन बिहारी शर्मा उपस्थित थे।