इज्जतनगर मंडल पर रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ के प्रथम चरण 01 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक चलाया जा रहा है।

इज्जतनगर मंडल पर रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण 01 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चैथे दिवस आज मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों, कार्यालयों, ट्रेन शेडो, चिकित्सा उपक्रमों, डिपो एवं रेलवे परिसर में स्थित अन्य संस्थानों में स्वच्छता एवं रख-रखाव पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में आज स्वच्छता अभियान कार्यशाला के अंतर्गत काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यांत्रिक विभाग (ई.एन.एच.एम.) के द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिनका मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं आम जनता को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा दैनिक जीवन में अपनाई जाने वाली सफाई पद्धतियों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यशालाओं में कचरा निपटान, जल निकासी व्यवस्था, हरित क्षेत्र के रख-रखाव, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने एवं संक्रमण से बचाव जैसें बिंदुओं पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा कर जागरुक किया गया।

इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता ड्राइव आयोजित की गई। जिसमे विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफार्मों, कार्यालयों एवं यार्ड की गहन साफ-सफाई की गई। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर नालियों की सफाई भी कराई गई। जिससे जल निकासी में सुधार एवं मच्छरों के संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित हो सके। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो सके। उन्हें रेलवे स्टेशनों पर पहुँचने के उपरांत उन्हें स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सके। स्वच्छता अभियान का यह प्रथम चरण अनुव्रत चलता रहेगा।