चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी ऊँचाहार में पूज्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी का महासमाधि दिवस श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया

रायबरेली।चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी ऊँचाहार में पूज्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी की पुण्यस्मृति में दो दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया।पहले दिन कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई।कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणादायक विचार से हुई।जिसके बाद विद्यालय के कोयर ग्रुप द्वारा भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।चिन्मय युवा केंद्र (CHYK) के छात्रों द्वारा एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया।जिसमें गुरुदेव के जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं और उनके संदेशों को प्रभावशाली रूप में दर्शाया गया।प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने अपने संबोधन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं गुरुदेव के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ।दूसरे दिन आयोजित हुआ ?चिन्मय आराधना दिवस?, जिसमें वेदिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।यह पवित्र अनुष्ठान विद्यालय के संस्कृत शिक्षक श्री अमित कुमार पांडेय जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।यजमान के रूप में श्रीमती एवं श्री मनीष कुमार स्वामी ने विधिपूर्वक पूजन किया।पूरे वातावरण में शिव भजनों, गुरुदेव के 108 नामों (अष्टोत्तरनामावली) के सामूहिक उच्चारण तथा चिन्मय व शिव आरती की दिव्यता व्याप्त रही।यह दो दिवसीय आयोजन आध्यात्मिकता, जीवन मूल्यों एवं सामूहिक श्रद्धांजलि का सुंदर संगम रहा, जिसने पूज्य गुरुदेव के ज्ञान, भक्ति और निःस्वार्थ सेवा के संदेश को सभी के हृदय में पुनःजाग्रत किया।