बंगुरसिया मंडी में हाथियों का कहर, धान बीज को पहुंचाई क्षति, लोगो में भय का माहौल

रायगढ़ जिला एक बार फिर हाथियों के उत्पात से सहम गया है। जिले के बंगुरसिया स्थित धान मंडी में देर रात हाथियों के एक झुंड ने धावा बोल दिया। जानकारी के मुताबिक हाथियों ने मंडी के गोदाम की खिड़की तोड़कर भीतर रखे धान बीज की चार बोरी निकालकर नुकसान पहुंचाया। इस घटना से किसानों में दहशत फैल गई है।