Chandauli News:लतीफशाह कुंड में डूबने से सैलानी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध के नीचे कुंड में नहाते वक्त युवक गहरे पानी में डूब गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक परिवार के लोगों के साथ घूमने आया था।

छोटा मिर्जापुर निवासी राजू परिवार के लोगों के साथ ऑटो से लतीफशाह घूमने आया था। वह लतीफशाह बांध के नीचे कुंड में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे के बाद तलीफशाह बांध पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं। बिना अनुमति नौकायन और स्नान करने से इस तरह की घटनाएं होती हैं। प्रशासन की ओर से तलीफशाह बांध और कुंड में स्नान करने पर रोक है।