दो माह बाद चोरी की स्विफ्ट कार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

बरेलीदो महीने पहले बहेड़ी कस्बे से चोरी हुई मारुति स्विफ्ट कार को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से चोरी की गई कार के साथ-साथ एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।घटना 24 फरवरी की है, जब मोहल्ला तल्लपुरा निवासी मोहम्मद ताहिर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि वह जरूरी कार्य से बरेली गए थे और अपनी मारुति स्विफ्ट वीडीआई (नंबर UP 16 BB 4646) कार को बिलाल मस्जिद के पास बाईपास रोड स्थित अपनी दुकान के बाहर खड़ी कर गए थे। उन्होंने चाबी दुकान के काउंटर पर रख दी थी। उसी दौरान दो अज्ञात युवक दुकान पर आए और ताहिर के बेटे मोहम्मद शादेन रजा से पानी मांगा। जैसे ही वह पानी लेने के लिए भीतर गया, युवकों ने मौके का फायदा उठाकर काउंटर से चाबी चुराई और कार लेकर फरार हो गए। भागते समय आरोपी अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक दुकान पर छोड़ गए थे।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। बुधवार को गश्त के दौरान पुलिस को केशवपुरम फाटक के पास संदिग्ध हालत में वही कार दिखाई दी। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान हरप्रीत पुत्र अजीत सिंह निवासी देवरनियां प्रसादी लाल, कोतवाली नवाबगंज, जिला बरेली के रूप में हुई है।पूछताछ में हरप्रीत ने बताया कि वह कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने उसे लेकर चला गया था और फिर उसे बेचकर पैसे कमाने की योजना बना ली थी। आरोपी के पास से चोरी की गई कार के अलावा एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विजयपाल, सहेंद्र पाल मलिक, मनोज कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल सरजीत सिंह, कांस्टेबल नगेंद्र पाल और उपेंद्र मलिक शामिल रहे।