इज्जतनगर मंडल पर माह जुलाई, 2025 में सेवानिवृत्त हुए कुल 13 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान

इज्जतनगर मंडल पर माह जुलाई, 2025 में सेवानिवृत्त हुए कुल 13 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी आप रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। किसी के साथ अपना बैंक अकाउंट का ओ.टी.पी. २ोयर न करें। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को सोच-समझकर ही कहीं पर निवेश करें। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अपने परिवार के सदस्यों के साथ तथा अपना स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के लिए अब आपलोगों के पास भरपूर समय है।

सभा कक्ष में उपस्थित सभी शाखा अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझावों के द्वारा बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को साइबर अपराधियों से बचा कर रखे।

विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस माह में भी कुछ कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया।

सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में सर्वश्री महेन्द्र, प्रवर केयर टेकर/काठगोदाम; राममूर्ति लाल, वरिष्ठ कारपेन्टर/कार्य/पीलीभीत; हरि ओम २ार्मा, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक/बरेली सिटी; श्रीमती उर्मिला देवी, सहायक पोर्टर/बदायूँ; जगन्नाथ मीना, वरिष्ठ टेक्नीशियन/विद्युत/टनकपुर; दलजीत सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टेली/कन्ट्रोल/इज्जतनगर; चन्द्र सिंह पांगती, मुख्य फार्मासिस्ट/उप स्वास्थ्य केन्द्र/लालकुआँ; डॉ0 महेन्द्र सिंह नबियाल, सीनियर कन्सलेंट चिकित्सक/उप स्वास्थ्य केन्द्र/काठगोदाम; श्रीमती गीता विष्ट, टेक्नीशियन-।।/काठगोदाम; फूल सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/विद्युत/ट्रेन२ोड/इज्जतनगर; प्रमोद कुमार, वरिष्ठ टेक्नीशियन/ट्रेन २ोड/इज्जतनगर; राजेन्द्र कुमार, मुख्य लोको निरीक्षक/काशीपुर तथा रामभरोसी मीना, वरिष्ठ टेक्नीशियन/रामनगर आदि २ामिल है।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय)भारत भूषण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू. एस. नाग, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा)शुभम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.एस.)योगेश कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया।