विषय को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व गौरक्षकों ने किया एन एच 130 जामप्रशासनिक अमला पहुंचा घटनास्थल

सरगांव- गुरुवार तड़के मुंगेली जिले के ग्राम किरना के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक भीषण और हृदयविदारक दुर्घटना हुई जब तड़के तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे 22 गौवंशों (मिली जानकारी अनुसार)को कुचल डाला, जिनमें 18 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वन्ही 04 अन्य गायें गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घंटों तक घायल गौवंश सडक पर तड़पते रहे, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। यह दृश्य इतना भयावह था कि क्षेत्र में तनाव और गुस्से का माहौल बन गया।ग्रामीणों का फूटा गुस्सा:?ये पहली घटना नहीं ?घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ,गौ रक्षकों व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन व एन एच पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं।