सिसिरिंगा मंदिर के पास सड़ी गली लाश मिली, हत्या की आशंका

रायगढ़। बुधवार की सुबह सिसिरिंगा मंदिर के पास जंगल में एक व्यक्ति की संदिग्ध लाश मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उक्त शव गत 7 जुलाई से लापता पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के भाई जयपाल सिदार होनें की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई पुष्टि नही की है। मगर मामला हत्या से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सिसरिंगा मंदिर के पास उस समय सनसनी फैल गई है जब एक व्यक्ति की लाश मंदिर से सटे जंगल में देखी गई। शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बदबू आने के कारण किसी के माध्यम से पुलिस को इस बात की सूचना मिली और घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिये भिजवाने के बाद मृतक की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। उक्त शव पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के लापता भाई जयपाल सिदार होनें की आशंका जताई जा रही है।

विदित रहे कि लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई की जयपाल सिंह राठिया 7 जुलाई को अपनी बेटी को स्कूल छोडने निकले थे इसी बीच वो रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे। परिजनों के द्वारा पतासाजी करने पर उनके फोन का लास्ट लोकेशन जशपुर में मिला था। इस बीच लापता जयपाल सिंह राठिया के बारे में सूचना देने वालों को परिजनों के द्वारा 21 हजार रूपये नगद देने की भी घोषणा की गई थी।

सूत्रों के मुताबिक शव का चेहरा पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका है और कपड़े बॉडी में चिपके हुए मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया था उसी के निशानदेही पर यह शव मिला है। सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली है कि जिस दिन जयपाल सिंह राठिया लापता हुए थे। उसके कुछ दिन बाद संभवत: उनकी हत्या की गई वहीं शव का मुआयना करने पर उक्त शव भी चार से पांच दिन पुराना जान पड रहा है।

सिसरिंगा मंदिर के पास पूर्व विधायक के भाई का शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद मीडिया ने धरमजयगढ़ पुलिस से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया मगर पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से समाचार लिखे जाने तक बचती नजर आई।l