Chandauli News:सेवा ही ध्येय – सेवा ही संकल्प: नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव की पहल पर शुरू हुई नि:शुल्क शव वाहन सेवा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।जब जीवन के सभी प्रयास विफल हो जाते हैं, तब सेवा ही सबसे बड़ा संबल बनती है। इसी भावना को साकार करते हुए नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने एक सराहनीय और मानवीय पहल करते हुए नि:शुल्क शव वाहन सेवा की शुरुआत की है। यह निर्णय नगर पंचायत के सभासदों की सर्वसम्मति से लिया गया, जो जन सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

यह सेवा उन गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, जो शोक की घड़ी में संसाधनों के अभाव में अपने दिवंगत परिजनों के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके अंतिम गंतव्य तक नहीं पहुंचा पाते थे। अक्सर यह देखा गया है कि मृत्यु के बाद परिजन शोक की स्थिति में मानसिक रूप से टूटे होते हैं और उस समय उन्हें सबसे पहले शव को निवास स्थान या श्मशान तक ले जाने की चिंता सताने लगती है। यदि कोई वाहन उपलब्ध न हो, तो यह संकट और भी गहरा हो जाता है।

नगर पंचायत चकिया द्वारा उपलब्ध कराई गई यह शव वाहन सेवा 24 घंटे नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। इसका उद्देश्य यही है कि कोई भी परिवार इस कठिन घड़ी में अपने प्रियजन के अंतिम संस्कार हेतु वाहन की अनुपलब्धता के कारण असहाय न महसूस करे। यह सेवा न केवल समाज में मानवीय मूल्यों को प्रबल करती है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की सेवा भाव की भावना को भी उजागर करती है।

नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि यह सेवा हर वर्ग के लिए है, लेकिन विशेषकर उन परिवारों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में वाहन व्यवस्था नहीं कर पाते। उनका कहना है कि दुख की घड़ी में जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वह हर जरूरतमंद के साथ खड़ा हो। यह सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।इस नि:शुल्क शव वाहन सेवा का लाभ उठाने हेतु संपर्क करें ? 9415871903
नगर पंचायत चकिया की यह पहल निश्चित रूप से अन्य नगर निकायों के लिए एक प्रेरणा है और समाज में सेवा व संवेदना की नई मिसाल पेश करती है।