Chandauli News:तेल के ड्रम में छिपाकर ले जाया जा रहा था 12 लाख रूपए का गांजा, थानाध्यक्ष ने स्वाट टीम के साथ मिलकर पकड़ा,दो तस्कर हुए गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।जिले में अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना कंदवा व स्वाट /सर्विलांस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 127 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गांजा एक मैजिक वाहन में तेल के ड्रमों में छिपाकर ले जाया जा रहा था, जिसे बरहनी बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कन्दवा प्रियंका सिंह व स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा की टीम को सूचना मिली कि सोनभद्र से गांजा लाकर सैयदराजा होते हुए जमानिया ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने संदिग्ध मैजिक वाहन को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर चालक व खलासी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें रखे 6 तेल के ड्रमों में से 3 ड्रमों में प्लास्टिक के पैकेट बरामद हुए, जिनकी संख्या 121 थी। कुल वजन 127 किलो निकला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा सोनभद्र से लाकर गाजीपुर में बेचने के इरादे से जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अर्जुन कुमार (22) निवासी श्रीटोला, थाना नवादा, भोजपुर बिहार व चन्दन कुमार (23) निवासी अबरपुल, थाना नगर, भोजपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना कंदवा पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम अन्य अपराधिक इतिहास जुटा रही है। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह, स्वाट सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्र, उपनिरीक्षक रविकांत चौहान, साहब, आरक्षी आशीष कुमार, सविनय सिंह, अजय वर्मा, एवं महिला कांस्टेबल रुबी शामिल रही।