स्कूलों में हर शनिवार हाफ डे का कॉन्सेप्ट खत्म

रायपुर। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के एक माह बाद जारी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। नए कैलेंडर के अनुसार, अब शनिवार को भी अन्य दिनों की तरह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक स्कूल खुलेंगे। यानी हर शनिवार को जो हाफ डे का कॉन्सेप्ट चला आ रहा था वो अब खत्म हो जाएगा।

हर शनिवार के बजाय माह में दूसरे और चौथे शनिवार को बैगलेस डे रखा गया है। सिंगल शिफ्ट में लगने वाले वो स्कूल जो अब तक शनिवार को सुबह 7 बजे 11 बजे तक ओपन रहते हैं। अब शनिवार को भी सामान्य दिनों की तरह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। हालांकि, दो शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों में व्यवस्था यथावत रहेगी। इसके अलावा बच्चों का स्कूल में ही नियमित आकलन शिक्षकों को करना होगा। वहीं नए कैलेंडर को लेकर असमंजस की स्थिति भी बन रही है, क्योंकि पिछले एक महीने से स्कूल पुराने कैलेंडर के आधार पर चल रहे थे।

कक्षा पहली के बच्चों को स्कूल में रुचि बढ़ाने और पढ़ाई के लिए तैयार करने रेडीनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह अभियान पिछले कुछ सालों से चला आ रहा है। रेडीनेस कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी गई है। प्रार्थना में बच्चों को किसी एक विषय के बारे में शिक्षकों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके लिए एकेडमिक कैलेंडर में माहवार विषय भी दिए गए हैं। जुलाई में पर्यावरण जागरूकता और अगस्त में सुरक्षा के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। सुरक्षा के अंतर्गत बाल सुरक्षा एवं हेल्पलाइन, चोट लगने, आग लगने, स्कूल में पानी भरने, बिच्छू के डंक मारने, साइबर सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में बच्चों को जागरूक किया जाएगा।