पूर्वी मंडल वार्ड नंबर 71 में हुआ उमेश कठेरिया का सम्मान समारोह*

भाजपा पूर्वी मंडल वार्ड नंबर 71 चक महमूद अब्बास नगर में शारिक अब्बासी शक्ति केंद्र संयोजक के कार्यालय पर उमेश कठेरिया का किया सम्मान समारोह भाजपा के जमीनी और समर्पित कार्यकर्ता कठेरिया की अनुसूचित जाति जनजाति आयोग में एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा गया उनको बरेली का मुरादाबाद का और आगरा मंडलों का प्रभारी भी बनाया गया और पूर्व में यह महानगर अध्यक्ष जैसे अहम पद पर भी कार्य कर चुके हैं कार्यकर्ताओं का भी यह बहुत सम्मान करते हैं
आज इनका बहुत शानदार स्वागत किया फूल माला पहनाकर राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने शारिक अब्बासी के नेतृत्व में किया इसमें मुख्य अतिथि रहेपूर्वी मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जयदीप चौधरी और पूर्वी मंडल महामंत्री ओम प्रकाश ठाकुर मंडल महामंत्री सचिन वर्मा यश जतिन रहे स्वागत समारोह में उपस्थित रहे तारिक कुरैशी वासिफ मिर्जा नासिर अंसारी जहीर अहमद आजम शोएब रेहान फुरकान परवीन वारसी चमन आरा नजीर खान जाकिर वसीम अहमद भूरा अनीश आदि