त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के लिए बैठक संपन्न

रायबरेली।त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के लिए बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने की।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनायक शुक्ला ने मा0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के दायित्व, कर्मचारियों, बूथ लेवल के कर्मचारी व पर्यवेक्षक की नियुक्ति आदि की भी जानकारी दी गयी।अपर जिलाधिकारी (प्र) सिद्धार्थ ने निर्देश दिया की तहसील और ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्त कर उनकी बैठक करा ली जाए। सभी उपजिलाधिकारी पंचायत चुनाव की गंभीरता को देखते हुए लगातार इस पर नजर बनाए रखेंगे। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेश तिवारी ने बीएलओ मोबाइल ऐप के संचालन की विस्तृत जानकारी बैठक में दी।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, सभी उप जिलाधिकारी,तहसीलदार, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।