जयपुर से गोमतीनगर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19715 में कार्यरत थे! फिर क्या हुआ देखिए....

इज्जतनगर मंडल के मथुरा छावनी पर कार्यरत मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक नन्द सिंह मीणा जयपुर से गोमतीनगर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19715 में कार्यरत थे। गाड़ी के गोमतीनगर स्टेशन पहुँचने पर उन्हें सूचना मिली कि एक यात्री गाड़ी से उतरते समय नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।मीणा ने तत्परता दिखाते हुए कोच पर जाकर देखा कि एक यात्री प्लेटफार्म एवं कोच के मध्य घायल अवस्था में पड़ा है। उन्होंने तत्काल आरपीएफ एवं कोच अटेंडेंट की सहायता से यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाल कर शीघ्र अस्पताल भिजवाया। उनकी इस तत्परता एवं सूझ-बूझ से एक घायल यात्री को समय से शीघ्र चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सकी। घायल यात्री की मदद करने वाले रेल कर्मियों को उनके परिजनों ने कंठ मुक्त से प्रसंशा करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया।