वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य में लापरवाही वरतने वाले पुलिस कर्मियों का किया गया निलंबित

बरेली थाना फतेहगंज पश्चिमी द्वारा जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने, मीटिंग में उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के बजाय तर्क-वितर्क करने ,शराब का सेवन करने का आदी होने तथा रात्रि में उ0नि0 सतेन्द्र कुमार व मु0आ0 मोहित कुमार ( थाना फतेहगंज पश्चिमी) की डियूटी मोहर्रम/ताजिया जुलूस में ग्राम मीरापुर में होने के उपरान्त चैकिंग के दौरान उ0नि0 सतेन्द्र कुमार का अतिमहत्वपूर्ण / संवेदनशील डियूटी से अनुपस्थित पाये जाने , फोन करने पर कॉल रिसीव न करने तथा मु0आ0 मोहित कुमार का डियूटी स्थल पर शराब के नशे में मौजूद मिलने तथा मेडिकल परीक्षण में नशे की पुष्टि होने पर एवं मु0आ0 अमित कुमार नियुक्ति थाना फतेहगंज पश्चिमी को महामहिम राष्ट्रपति महोदया की वीवीआईपी डियूटी हेतु थाने से रवाना होने के उपरान्त सी0ओ0मिलक,जनपद रामपुर द्वारा चैक करने पर डियूटी स्थल से अनुपस्थित पाये जाने एवं शराब का सेवन करने का आदी होने पर अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर लापरवाही व अनुशासनहीनता का परिचय देने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।