हत्या के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त भाला, चाकू व डंडा बरामद

बरेली। थाना भुता क्षेत्र के ग्राम म्यूड़ी खुर्द कला में दिनांक 5 जुलाई को हुए हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक भाला, एक चाकू और एक डंडा बरामद किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम म्यूड़ी खुर्द कला निवासी उमाकान्त पुत्र रामपाल की दिनांक 5 जुलाई को धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी क्रान्ति द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, जब वह अपनी देवरानी ममता के साथ बाजार से लौट रही थी, तभी रास्ते में अनीता उर्फ बिल्लो रानी और उसके भतीजे गौरव से कहासुनी हो गई। इसी पुरानी रंजिश के चलते शाम करीब 7 बजे अनीता, गौरव और चरनलाल ने मिलकर उमा कान्त पर जानलेवा हमला कर दिया। परिजनों द्वारा घायल उमाकान्त को अस्पताल ले जाया जा रहा था, किंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना भुता पर मुकदमा दर्ज किया गया।दिनांक 6 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रजपुरी नवादा मोड़ से तीनों अभियुक्तों गौरव पुत्र छोटेलाल ,अनीता पत्नी चरनलाल , चरनलाल पुत्र लीलाधर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक भाला, एक चाकू तथा एक डंडा भी बरामद किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार, उनि जोगेन्द्र सिंह, हेका संजीव कुमार कांस्टेबल निर्भय कुमार महिला कांस्टेबल श्वेता पल्लवी राणा थी। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका मृतक उमाकान्त के परिवार से पुराना विवाद चल रहा था। बाजार से लौटते समय कहासुनी के बाद उन्होंने मौका देखकर उमाकान्त पर हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए और कहीं भागने की फिराक में थे।