एसएसपी ने गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को किया निलंबित

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने बिना अनुमति गैर हाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया और सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। एसएसपी के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रणधीर सिंह 3 मई से लगातार गैरहाजिर है। यूपी 112 में तैनात सिपाही सावन कुमार 27 मई को अवकाश से वापसी न कराकर अभी तक गायब है पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित कुमार 2 जून की रात गणना पर समय से उपस्थित न गैर हाजिर है। पुलिस लाइन मे तैनात सिपाही सूरज कुमार 6 नवंबर 2024 को ड्यूटी के लिए उपस्थित न होकर गायब है। वही भोरा थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार 4 जून से बिना अनुमति गैरहाजिर चल रहे है। एसएसपी ने सभी को अपने पदीय दायित्वों के उल्लंघन कर्तव्यपालन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।।