अमलेंद्र त्रिपाठी बने हरदोई कांग्रेस के जिला महामंत्री, संगठन को मजबूती देने का लिया संकल्प, बधाई देने वालों का लगा तांता

हरदोई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित नई टीम में अधिवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी को जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई का नया महामंत्री नियुक्त किया गया है। अमलेंद्र त्रिपाठी छात्र राजनीति से संगठन में सक्रिय रहे हैं और पूर्व में NSUI के जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय संयोजक तथा कई प्रदेशों के प्रभारी रह चुके हैं। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्य थे।

जिला महामंत्री की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता एवं प्रशासन प्रभारी का दायित्व भी सौंपा है। नई जिम्मेदारी मिलने पर अमलेंद्र त्रिपाठी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, जिला प्रभारी विवेकानंद पाठक व जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

अमलेंद्र त्रिपाठी को जिला महामंत्री बनाए जाने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह, कुंवर मिथलेश सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित, प्रदेश महासचिव सुभाष पाल, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, अधिवक्ता नीरज मिश्रा, श्रेयश मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, अमीर अहमद सिद्दीकी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता देवी व अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष विनीत वर्मा सहित कई कांग्रेसजन शामिल रहे।