BSNL टावर लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार

बरेली में BSNL के फर्जी अधिकारी बनकर आम लोगों को टावर लगाने का झांसा दे रहे ठगों के गिरोह का बारादारी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बारादरी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह शातिर मोहम्मद इरफान पुत्र चाँद बाकर निवासी हबीबउल्ला खांकी मस्जिद थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत , रजित उर्फ रजत पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम भूडिया थाना कटरा जिला शाहजहापुर , वाजिद पुत्र रमजानी निवासी गुलरा टाण्डा थाना मजगई जिला लखीमपुर खीरी , फईम पुत्र इसमउल्ला निवासी ग्राम देवरास थाना खुदागंज जिला शाहजहापुर , आसिक अली पुत्र रमजानी निवासी गुलरा टाण्डा थाना मजगई जिला लखीमपुर खीरी , साकिर अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गुलरा टाण्डा थाना मजगई जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया है, गिरोह का एक अन्य सदस्य मौके से फरार हो गया। वही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल, स्कैनर, फर्जी दस्तावेज, कार और दो मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी खुद को बीएसएनएल अधिकारी बताकर जमीन और छत पर मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करते थे। वही सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ ठग बरेली में फर्जी टावर लगवाने की स्कीम चला रहे हैं और जल्द ही सामान समेटकर फरार होने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने टीम गठित की। टीम ने बीसलपुर चौराहे के पास से छह आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक भाग निकला।