सौ भैंस चोरी करने का आरोप पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बरेली। भोजीपुरा इलाके में पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम छोटे उर्फ राशिद है, जो पीलीभीत के मीरपुर बाहनपुर का रहने वाला है और उस पर पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मौके का फायदा उठाकर उसके छह साथी फरार हो गए। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भैंस चोरी में वांछित बदमाश एक बार फिर वारदात को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही भोजीपुरा पुलिस ने चकरोड के पास घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसी दौरान छोटे उर्फ राशिद के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की। पुलिस मुठभेड़ के दौरान छोटे के साथ मौजूद छह आरोपी?इकराम उर्फ हड्डी, नदीम उर्फ बब्ली उर्फ नकटा, शानू उर्फ शाने, शमशाद खां, गुलाम नबी और शरीफ उर्फ पप्पू मौके से भाग निकले। पकड़े गए छोटे ने पूछताछ में बताया कि ये सभी मिलकर रात में सड़कों के किनारे या गांव के बाहर बने मकानों को निशाना बनाते थे। अब तक ये गैंग करीब 100 से ज्यादा भैंसें चोरी कर चुका है, जिन्हें अलग-अलग जिलों के पशु बाजारों में बेच दिया गया। छोटे उर्फ राशिद ने बताया कि वे दिन में मोटरसाइकिल से घूमकर संभावित स्थानों की रेकी करते थे। फिर रात में मौके देखकर भैंसें चुरा लेते और शमशाद व शरीफ उन्हें बाजार में बेच देते। जो पैसे मिलते, उन्हें आपस में बांट लेते थे। उन्होंने यह भी कबूला कि बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर जैसे जिलों में उन्होंने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। जब किसी जिले में पुलिस का दबाव बढ़ता तो ये गैंग दूसरे जिले में किराए पर कमरा लेकर वहां शिफ्ट हो जाता।छोटे उर्फ राशिद पर पहले से ही हत्या के प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, सीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली जिलों की पुलिस को लंबे समय से वांछित था। पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फरार हुए इकराम, नदीम, शानू, शमशाद, गुलाम नबी और शरीफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। इन सभी के खिलाफ भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज है और उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है।