डग्गामार वाहनों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 28 इको सीज़, दो बसें जब्त

बरेली पुलिस द्वारा अवैध और डग्गामार वाहनों को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार सप्ताह भर तक चलाया जाएगा। जिले की पुलिस तमाम चौराहों और टैक्सी स्टैंडों पर खड़े हुए अवैध डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी अभियान के चलते मंगलवार देर शाम थाना एसपी सिटी मानुष पारिक के नेतृत्व में बारादरी पुलिस द्वारा सैटेलाइट बस स्टैंड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से संचालित हो रही 28 इको गाड़ी और दो अवैध डग्गामार बसों को जब्त किया गया है। थाना बारादरी पुलिस के अनुसार संबंधित वाहन और उनके चालकों के साथ उनके मालिकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया के ज़िले भर में संचालित अवैध स्टैंड और डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अवैध रूप से संचालित 28 ईको गाड़ियों को सीज़ किया गया है। दो डग्गामार बसों को जब्त किया गया है। अवैध स्टैंड का संचालन करने वाले की जानकारी जुटायी जा रही है। सभी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।