बरेली में भगवा लव ट्रैप का सनसनीखेज मामला नाबालिग मुस्लिम युवती लापता परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

बरेली में भगवा लव ट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग मुस्लिम युवती को कथित रूप से दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। परिवार और पुलिस को युवती की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है और किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। घटना के सामने आने के बाद पीड़ित परिवार मदद की गुहार लेकर बरेली स्थित मशहूर दरगाह आला हज़रत पहुंचा। वहाँ उन्होंने दरगाह से जुड़े संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान से मुलाकात की और इस मामले में सहयोग की अपील की परिजनों का कहना है कि युवती नाबालिग है और उसे साजिशन फंसाया गया है। उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवती की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। वहीं, जमात रजा ए मुस्तफा की ओर से भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए समुदाय के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।