कंचनपुर ग्राम पंचायत में राजस्व विभाग की टीम ने शासकीय भूमि अतिक्रमण पर की कार्यवाही।

बैकुंठपुर ।कोरिया जिला अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में राजस्व विभाग की टीम ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने को ले कर कार्यवाही की है आपको बता शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा ग्राम कंचनपुर एन एच 43 सड़क किनारे अवैध कब्जा धारी व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य कर मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां स्थानीय ग्रामीण व सरपंच, उप सरपंच द्वारा अवैध कब्जा की जानकारी राजस्व विभाग को मौखिक शिकायत दी गई थी जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने जांच कर कब्जा धारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य बंद करने को कहा गया है ।

शासकीय भूमि में अवैध कब्जा पर जिला प्रशासन हुए सख्त, कब्जाधारी द्वारा बताया गया कि मेरे भूमि पर कई वर्षों से कब्जा किया गया है जिसका मेरे पास प्रमाण दस्तावेज है जिसकी जानकारी मेरे द्वारा पूर्व में कोरिया कलेक्टर को पत्र दे कर मकान निर्माण कार्य कराए जाने की बात भी कही गई है वही राजस्व विभाग की टीम जब जांच में पहुंची तो कब्जा धारी व्यक्ति द्वारा कब्जा नहीं हटाए जाने की बात करते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई है ।

राजस्व विभाग से पहुंचे पटवारी ने बताया कि मुझे अधिकारी द्वारा जांच करने को कहा गया है जिसके आधार पर मेरे द्वारा उक्त भूमि की जांच की गई है जिसमें व्यक्ति द्वारा जबरन शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया जा रहा है फिलहाल पटवारी ने उच्च अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए मौके पर जांच की गई है जांच कर व्यक्ति को कुछ दिनों का समय दिया गया है जिससे वह शासकीय भूमि में निर्माण कार्य बंद किया जाए।