श्री बुद्धसेन पब्लिक स्कूल में सम्मान पाकर खिले मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे

इगलास। कस्बा के श्री बुद्धसेन पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

16 मई से 30 जून तक प्रस्तावित ग्रीष्मावकाश की घोषणा से पहले वार्षिक परीक्षाफल के आधार पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें नर्सरी में अभिनव, आर्यन, एलकेजी में पवन, यूकेजी में महक, प्रथम में सागर, द्वितीय में धैर्य, तृतीय में आराध्य, चतुर्थ में दर्शन, पंचम में वंश, छटवीं में जागृति, सातवीं में मिताक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक ललित उपाध्याय ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य पीयूष शर्मा ने शिक्षकों व अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि दोनों साथ मिलकर मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन एवं कठिन परिश्रम का पाठ पढ़ाया। संचालन पंकज गौतम ने किया। कार्यक्रम में लीना अग्रवाल, अंशु कटारा, हेमलता शर्मा, शबनम गोस्वामी, सोनी गौतम, वंदना पाठक, बीना कश्यप, निशा अग्रवाल, पूनम सारस्वत, तनुज वालिया, ऋचा चौधरी, धारवी गौतम, अंजली, अंकिता सारस्वत, जयवीर आदि थे।